पाकुड़, सितम्बर 21 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। लूट, डकैती के मामले में संताल परगना में आतंक का पर्याय बने कुख्यात अपराधी मंजीत मुर्मू उर्फ मानिक अपने सहयोगी के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मंजीत के खिलाफ पाकुड़, साहिबगंज और दुमका जिले के विभिन्न थानों में 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं। मंजीत ने ही अमड़ापाड़ा के पकलो स्थित सीएसपी संचालक रंजीत से लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया था। उपरोक्त मामले की जानकारी एसपी निधि द्विवेदी ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। एसपी ने बताया कि 12 सितंबर को सुबह करीब 10:00 बजे अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के बोका मोड़ के पास एक सीएसपी संचालक से तीन अपराधियों ने देसी कट्टा का भय दिखाकर करीब तीन लाख रुपए लूट लिए थे। इस कांड में मंजीत मुर्मू भी शामिल था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेशपुर विजय कुमार के न...