जहानाबाद, फरवरी 5 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने सदर प्रखंड के रामपुर चौरम गांव पहुंच अपने निकट सहयोगी स्वर्गीय मोहन शर्मा के असामयिक मृत्यु होने पर शोकाकुल परिजन से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि मोहन शर्मा मेरे अत्यंत ही प्रिय थे। मेरे सामाजिक, राजनीतिक जीवन के मजबूती के लिए हर कदम से कदम मिलाकर उन्होंने मेरा साथ दिया है। उन्होंने शोक संतृप्त परिवार को या भरोसा दिलाया कि उनके मरने के बाद भी मेरे दरवाजे आपके लिए 24 घंटे खुले हुए हैं। छोटी समस्या हो या बड़ी समस्या मैं आपके समस्या के समाधान के लिए हर संभव खड़ा रहूंगा। स्वर्गीय मोहन शर्मा को मैं सगा भाई से भी ज्यादा प्यार करता था। इस मौके पर धनंजय राय, समाजसेवी आकाश तेजस्वी, मुन्ना शर्मा, शंभू यादव, राजद नेता अर्जुन...