शामली, मई 18 -- शामली। अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह को बरेली जनपद स्थानांतरण होने पर शनिवार को भावभीनी विदाई दी गई। जिलाधिकारी ने जनपद में उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यदि सहयोगी अधिकारी अच्छा मिल जाए तो बड़ी से बड़ी बाधा को सरलता से पार किया जा सकता है। अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह का गत गुरुवार को बरेली जनपद के लिए तबादला हो गया। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट परिवार द्वारा उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने कहा कि एक अनुभवी अधिकारी का सहयोग मिले तो बड़ी से बड़ी समस्या को आसानी से हल किया जा सकता है। जब वे जनपद में आए थे तो 2-3 दिन बाद ही किसानों का आंदोलन हो गया, जिसे संतोष कुमार सिंह के सहयोग से हल किया गया। उन्होंने कहा कि जनपद शामली में सड ़कों का बहुत विकास हुआ, शामली से 5-6 ...