पटना, जून 11 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर एनडीए में सीट बंटवारे से पहले घटक दलों के बीच तकरार बढ़ रही है। चिराग पासवान की पार्टी लोजपा-रामविलास ने हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के सुप्रीमो जीतनराम मांझी पर पलटवार किया है। मांझी द्वारा चिराग के 243 सीटों पर तैयारी को लेकर सवाल खड़े करने के बाद एलजेपी-आर के सांसद अरुण भारती ने हम पर गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने और सहयोगियों को हराने का लक्ष्य रखने का आरोप भी लगा दिया। चिराग के जीजा भारती ने मांझी का नाम लिए बिना पूछा कि उनकी कितनी सीटों पर तैयारी है। लोजपा रामविलास के प्रदेश प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती ने बुधवार को कहा कि कुछ राजनीतिक शक्तियां चिराग पासवान की आरा में हुई रैली की सफलता से असहज हैं। उन्होंने पूछा कि चिराग की राज्य की सभी 243 सीटों पर तैयारी पर सवाल खड़ा करने व...