आगरा, दिसम्बर 11 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण और पोलियो अभियान में योगदान देने वाले धर्मगुरुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएचसी प्रभारी डा. शिवाश्री तिवारी ने की। उन्होंने कहा कि टीकाकरण को सफल बनाने में सामाजिक सहयोग सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। सभी धर्मगुरुओं और समाजसेवियों के सहयोग से क्षेत्र में जागरूकता बढ़ी है। अधिक से अधिक बच्चों को टीके समय पर लग सके हैं। टीकाकरण अभियान में विशेष सहयोग देने वाले डा. अमित मिश्रा, डा. अरविंद कुमार, हाजी साबिर अली, रनवीर राठौर, अहमद हुसैन, हाफिज अब्दुल्ला खान, बहार आलम, एजाज खान, हाफिज जियाउर्रहमान, हाशिम राइन, मुस्ताक अंसारी, हाफिज तालिब, मिथलेश, महेश कुमार, हाफिज य...