मुंगेर, सितम्बर 10 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। आत्मा (कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण) की ओर से मंगलवार को संयुक्त कृषि भवन सफियाबाद में दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ डीएओ सह पीडी सुष्मिता, उप परियोजना निदेशक आत्मा पवन कुमार, वरीय कृषि वैज्ञानिक एवं प्रधान मुकेश कुमार, कृषि वैज्ञानिक बीडी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कृषि वैज्ञानिक मुकेश कुमार ने एकीकृत कृषि प्रणाली क्या है, इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह खेती की वह आधुनिक तकनीक है, जिसमें मुख्य फसल के साथ-साथ मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, सब्जी, फल, और मशरूम की खेती जैसे कई उद्यमों को एक साथ किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली का उद्देश्य विभिन्न उद्यमों के बीच सहयोगात्मक संबंध स्थापित करके कृषि लागत को कम करना और किसानों क...