कौशाम्बी, अगस्त 31 -- कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर निवासी कुंदन पुत्र राधेश्याम ने बताया कि उसकी ससुराल फकीराबाद सरायअकिल में है। पीड़ित के मुताबिक, शनिवार को वह पत्नी सेखा देवी और तीन बच्चों के साथ ससुराल जा रहा था। सैनी से ऑटो पर सवार होकर मंझनपुर तक के लिए रवाना हुआ। मंझनपुर इलाके में सेलरहा पश्चिम गांव में समीप जेब काटकर उसका पर्स चोरी कर लिया गया। तलाशी के दौरान पर्स और एक हजार रुपये सह यात्रियों के पास से बरामद हुआ। इस पर अन्य यात्रियों की मदद से दोनों को पकड़कर यूपी-112 पुलिस को सूचना दी गई। मंझनपुर इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के अनुसार, आरोपियों की पहचान साहबे आलम निवासी रसूलपुर सुकवारा थाना सरायअकिल और मंजय निवासी म्योहर थाना करारी के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों का चालान कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...