मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम के सभागार में पिछले माह जून में टेम्पो चालकों के विभिन्न संगठनों के साथ हुई बैठक में सहमति से निगम ने पार्किंग स्थल तय किया। स्टेशन रोड में टेम्पो की इंट्री रोकने के साथ ही मालगोदाम मोड़ और पेट्रॉल पंप के पास पार्किंग करने का निर्णय हुआ। साथ ही, सड़क पर जहां-तहां टेम्पो रोकने पर कार्रवाई की बात भी हुई। हालांकि, इस फॉर्मूले पर अबतक अमल नहीं होने से खासकर स्टेशन रोड में जाम की समस्या बरकरार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...