पीलीभीत, जून 23 -- पीलीभीत, संवाददाता। शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से कांग्रेस कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। शहर कांग्रेस की कोआर्डिनेटर राबिया शबनम ने कहा कि भारत को आजाद करने में कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ताओं ने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत को दासता से मुक्त कराया। कांग्रेस ने दलितों, पिछड़े समाज के लोगों को उनके अधिकारों की लड़ाई लड़कर भारत को जनहित में नए नए अधिकार दिए, जिससे देश के नौजवानों को नई दिशा मिली और भारत के किसानों, मजदूरों, हथकरघा मजदूरों के अधिकारों की सुरक्षा की घरेलू उद्योगों को बढ़ावा दिया। शहर अध्यक्ष श्रीकृष्ण गंगवार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हर वार्ड में कमेटी का गठन कर दिया है। कांग्रेस घर घर जागरुकता अभियान चलाएगी और कांग्रेस की नीतियों को पहुंचाने का काम किया ...