गंगापार, अप्रैल 21 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। रोजगार के सिलसिले में गैर प्रांत में रहने वाले किसान के खेत की मिट्टी रेलवे ठेकेदारों ने निकाल नई रेलवे लाइन के आसपास डाल दी। इस बात की जानकारी जैसे ही किसान को हुई वह घर पहुंच गया। खेत देखने पहुंचा तो वहां की दशा देख परेशान हो गया। मेजा थाने पहुंच शिकायती पत्र देते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। लेहड़ी गांव निवासी अनुज प्रताप सिंह पुत्र नरसिंग सिंह ने बताया कि उनके गांव के पास से हाबड़ा दिल्ली रेलमार्ग की नई लाइन का कार्य हो रहा है, इस नई लाइन बिछाने में मिट्टी डाली जा रही है। उनसे बिना बात किए ठेकेदार ने खेत से लगभग चार फिट मिट्टी निकाल ली, जिससे खेत जुताई बुआई काबिल नहीं रह गया है, इस बात की जानकारी जैसे ही उनके भतीजे ने दी, वह घर पहुंच गए। खेत से मिट्टी किसने निकाली, इसकी जानकारी करने के...