दिल्ली, मई 7 -- बाजारों की समस्याओं पर मंथन के लिए मंगलवार को सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली के विभिन्न बाजारों के व्यापारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा है कि बाजार स्थानांतरित करने के संबंध में व्यापारियों की सहमति के बिना कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा। मंगलवार शाम दिल्ली सचिवालय में हुई बैठक में बाजारों की समस्याओं और स्थानांतरण के साथ-साथ व्यापार कल्याण बोर्ड के गठन पर भी चर्चा की गई। इसमें चांदनी चौक,सदर बाजार,कश्मीरी गेट समेत कई अन्य बाजार के व्यापारी शामिल हुए। फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक सकारात्मक रही। व्यापारियों ने बाजारों को अन्य स्थान पर स्थानांतरित किए जाने की बजाय उनका री-डेवलपमेंट कराए जाने की मांग उठाई। दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन...