लखीसराय, जनवरी 29 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर के वार्ड संख्या 23 इंदुपुर स्थित स्थानीय वार्ड पार्षद टुन्नी देवी के आवास पर सोमवार की देर शाम पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि सह पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर सभापति डेजी कुमारी और पार्षद प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर नप सभापति डेजी कुमारी, ईओ रवि कुमार आर्य समेत नगर के लगभग सभी वार्डो के पार्षद व पार्षद प्रतिनिधियों के साथ ही स्थानीय पत्रकारों को वार्ड संख्या 23 की वार्ड पार्षद टुन्नी देवी के द्वारा अंगवस्त्र एवं कलम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर सभापति के प्रितिनिधि सुजीत कुमार एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह ने स्वयं के करीब डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में किये गए विकास कार्यों और उपलब्धियों से पत्रकारों को अवगत कराया। इस दौरान सुजीत ...