शामली, नवम्बर 11 -- शहर के मेपल्स एकेडमी में मंगलवार को सहभोज के दूसरे एवं अंतिम दिन कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में सहभोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण में एक साथ बैठकर भोजन किया और प्रेम, एकता व भाईचारे की भावना का परिचय दिया। कार्यक्रम में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपने साथियों को अपने हाथों से प्रेमपूर्वक भोजन खिलाया। इस दृश्य को देखकर उपस्थित अध्यापक- अध्यापिकाओं तथा वरिष्ठ छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सहभोज प्रतियोगिता में कक्षा 3 से अभिनंदन, अर्शिल व अवनी पंवार प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। कक्षा 3 एक से विराट श्योरण, सर्वज्ञ एवं निखिल, वाणी चौधरी प्रथम से तृतीय रहे। कक्षा 4 से दक्ष, मानवी प्रथम, राव अबूबकर, स्नेही, आरोही द्वितीय, अभिराज, हंसी व अर्निका तृतीय र...