मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर से 198 लीटर विदेशी शराब लोड एक ऑटो को जब्त किया गया। ऑटो में सवार धंधेबाज सरैया के पंचभिरवा गांव निवासी अरविंद कुमार सिंह उर्फ मुन्ना, सहबाजपुर सलेम के आदित्य कुमार उर्फ मिंटू सिंह, पप्पू सिंह और राजकुमार को भी गिरफ्तार किया गया। उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की रात छापेमारी कर यह कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि जब्त शराब उत्तर प्रदेश निर्मित है। शराब की इस बड़ी खेप को ट्रांसपोर्ट के जरिये पुरानी मोतिहारी रोड स्थित एक ट्रांसपोर्ट में मंगाया गया था। वहां से शराब की खेप को ऑटो पर लोड कर ये सभी धंधेबाज अहियापुर में सप्लाई करने जा रहे थे, जिसकी भनक टीम को लग गई। इसके बाद घेराबंदी कर शराब लोड ऑटो के साथ चारों को पकड़ा गया। प्रारंभिक प...