सुल्तानपुर, जनवरी 24 -- सुलतानपुर। गन्ने के साथ सहफसली खेती के लिए किसानों को निशुल्क उर्द,मूंग दलहनी मिनी किट वितरण किया जाएगा। इसके लिए विकास खंडवार लक्ष्य ऑनलाइन प्रदर्शित किया गया है। इच्छुक किसान मिनी किट के लिए कृषि विभाग के विभागी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए 30 जनवरी तक तिथि निर्धारित की गई है। डीडी कृषि रामाश्रय यादव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों का दलहनी मिनी किट के लिए लाटरी के माध्यम से चयन कर पॉस मशीन के माध्यम से कृषि बीज बिक्री केन्द्रों के माध्यम से बीज दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...