गाज़ियाबाद, सितम्बर 16 -- मोदीनगर। नगर की एक कॉलोनी निवासी महिला परिवार सहित रहती है। महिला की पुत्री बीकॉम की छात्रा है। आरोप है कि साथ पढ़ने वाला युवक देवांक छात्रा का पीछा कर अश्लील टिप्पणी करता है और रास्ते में रोककर छेड़छाड़ भी करता है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। छात्रा की मां ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने देवांक पुत्र मोनू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...