बरेली, फरवरी 22 -- स्कूल में हुए विवाद के बाद सहपाठी ने अपने भाई व दोस्तों की मदद से छात्र को रास्ते में घेरकर मारपीट की और रुपये लूट लिए। इस मामले में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वूमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष नवादा शेखान निवासी ऋतु शाक्य ने बताया कि उनका बेटा प्रबल प्रताप सिंह शांति अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में इंटर का छात्र है। 11 फरवरी को स्कूल में नेकपुर निवासी सहपाठी से उनके बेटे का विवाद हो गया था। अगले दिन स्कूल से लौटते समय गांधी उद्यान के पास उसने अपने भाई और दो दोस्त के साथ बेटे को घेर लिया। आरोपियों ने मारपीट कर उनके बेटे का स्कूल बैग फाड़ दिया और उसमें रखे ट्यूशन फीस के सात सौ रुपये छीन लिए। आरोपी उनके बेटे को जबरन कार में डालकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन राहगीरों के आने पर छोड़कर भाग निकले। को...