लखनऊ, सितम्बर 10 -- आशियाना की एमए की छात्रा के नशेड़ी सहपाठी ने अश्लील वीडियो बना लिए। छात्रा ने जब उससे दूरी बना ली तो वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी ने छात्रा के परिवार वालों व उसके दोस्तों को उसकी आपत्तिजनक फोटो व वीडियो भेजकर बदनाम करने लगा। अशियाना पुलिस ने जब कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता पुलिस उपायुक्त मध्य जोन से मिलकर शिकायत की। इसके बाद आशियाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। छात्रा लखनऊ के नामचीन कॉलेज से इतिहास से एमए कर रही है। पीड़िता के मुताबिक साथ में पढ़ने वाले छात्र भद्रतनु नाइक से उसकी दोस्ती थी। भद्रतनु शराब, चरस, गांजा व नशीले इंजेक्शन का आदी था। जब छात्रा को इस बारे में पता चला तो उसने आरोपी से दूरी बना ली। इस पर आरोपी ने छात्रा को कॉल व चैट के जरिए ब्लैकमेल करने लगा। वह धमकी देने लगा कि यदि उसके रूम पर नहीं आएगी तो वह...