मेरठ, मई 29 -- सरधना स्थित कॉलेज में साथ पढ़ने वाली बीसीए छात्रा के अश्लील वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी छात्र ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। फोटो वायरल होने के बाद छात्रा के परिजनों ने सरधना थाने में आरोपी पर मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मुकदमे की जानकारी के बाद छात्र अवसाद में था और मंगलवार दोपहर को उसने जहर खा लिया। देर शाम उपचार के दौरान छात्र की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। खबर लिखे जाने तक छात्र के परिजनों की ओर से कोई तहरीर थाने में नहीं दी गई थी। सरधना के अटेरना गांव निवासी विवेक बीसीए का छात्र था, साथ में पढ़ने वाली एक छात्रा से विवेक की दोस्ती थी। छात्रा ने विवेक के अलावा किसी अन्य युवक से बातचीत कर ली। इस बात की जानकारी पर विव...