बुलंदशहर, जुलाई 25 -- अनूपशहर। नगर के एलडीएवी इंटर कॉलेज में कक्षा की सीट पर आगे बैठने को लेकर छात्रों के हमले से घायल रॉबिन की हालत स्थिर है। पुलिस घटना की जांच में जुटी। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। विदित हो कि गुरुवार को कॉलेज में कक्षा में सीट पर आगे बैठने को लेकर 4 छात्रों द्वारा 10 वीं कक्षा के छात्र रोबिन पर हमला करके उसे घायल कर दिया था। घटना को लेकर पीड़ित पक्ष द्वारा चार छात्रों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। घायल को गंभीर हालत में सीएचसी में प्रथम उपचार के बाद मेरठ सुभारती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। घायल के पिता लेखराज ने बताया कि सुभारती मेडिकल कॉलेज में रॉबिन का उपचार चल रहा है फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। कोतवाली प्रभारी पंकज राय ने बताया कि घटना में शामिल चारों छात्र नाबालिग है...