बागपत, नवम्बर 14 -- चांदीनगर थाना क्षेत्र के ढिकौली गांव के प्राथमिक विद्यालय में तीन बच्चों द्वारा कई छात्रों की पानी पीने की बोतल में पेशाब मिला देने के आरोप पर हंगामा खडा हो गया। शुक्रवार को अभिभावक और ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। इसके बाद प्रधानाध्यापक की तहरीर पर एक अभिभावक को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि घटना की गहनता के साथ जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि ढिकौली गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर-दो में छह और सात साल के भाई-बहन कक्षा एक और दो में पढ़ते हैं। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से कक्षा दो में पढ़ने वाले बच्चे की बोतल में पेशाब की बदबू आ रही थी। इस पर उसकी मां ने बच्चे से सवाल किया...