हाथरस, सितम्बर 25 -- सहपऊ। क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भुकलारा की गलियों में पशु बांधने की समस्या से लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। गांव की संकरी गलियों में कुछ दबंग लोग भैंसा-बुग्गी खड़ी कर देते हैं और बड़े-बड़े पशु बांध देते हैं। जिससे आम राहगीरों, किसानों और राहगीरों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गलियां पहले से ही संकरी हैं और उनमें अवैध रूप से पशु बांधने व बुग्गियां खड़ी करने से रास्ता और भी जाम हो जाता है। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग गलियों से निकलने में असहज महसूस करते हैं। वहीं, खेतों में जाने वाले किसान और काम पर जाने वाले राहगीर भी प्रतिदिन इस समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पशु बांधने और बुग्गियां खड़ी करने वालों को कई बार समझाया गया, लेकिन दबंगई के बल पर वे क...