दरभंगा, जुलाई 17 -- शहर के वार्ड 37 का सहनी टोला आज भी समस्याओं से घिरा हुआ है। यहां की आबादी कम है, पर परेशानियां ज्यादा हैं। सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी की है। डेढ़ साल पहले नाले के पक्कीकरण के दौरान उसकी गंदगी चापाकल के पास डाल दी गई। इससे चापाकल बंद हो गया। यह टोले का एकमात्र पानी का स्रोत था। नगर निगम और पार्षद से कई बार शिकायत करने के बाद भी न तो गंदगी हटाई गई, न चापाकल ठीक हुआ। अब लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते हैं। मोहल्ले के ऋषि कुमार, रौशन कुमार , विनोद सहनी, गीता देवी आदि का कहना है कि टोले में अधूरा नाला निर्माण से काफी परेशानी होती है। जलजमाव और गंदगी से रहना मुश्किल हो गया है। इनका कहना है कि नाले और सड़क के बीच का फर्क खत्म हो जाने से लोग नाले में गिरकर घायल हो रहे हैं। नल-जल योजना की पाइप अब तक नहीं बिछी है। बुडको की लापर...