पलामू, दिसम्बर 14 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के विश्रामपुर स्थित रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय (आरसीयू) अंतर्गत सहदेव चंद्रवंशी बीएड कॉलेज में शनिवार को सत्र 2025-27 की शुरुआत की गई। बीएड कॉलेज में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरसीयू के कुलपति डॉ संजय कुमार झा व विशिष्ट अतिथि शिक्षा विभाग के संकाय अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से हुआ। उपस्थित नए सत्र के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ संजय कुमार झा ने प्रशिक्षण प्राप्त कर एक आदर्श शिक्षक बनने की नसीहत दी। शिक्षक न सिर्फ बच्चों को तालीम देते हैं बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी उनका बड़ा योगदान है। डॉ पंकज कुमार ने प्रशिक्षुओं को प्रेरित किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ नागेन्द्र राम के धन्यवाद ज्ञापन के...