हरिद्वार, जुलाई 4 -- हरिद्वार, संवाददाता। बहादराबाद क्षेत्र में शनिवार को ऊर्जा निगम चार घंटे की बिजली कटौती करेगा। कांवड़ मेले से पूर्व उपसंस्थान सहदेवपुर क्षेत्र में पेड़ों की चॉपिंग लॉपिंग का काम किया जाएगा। साथ ही विद्युत तारों का अनुरक्षण होगा। कटौती के दौरान क्षेत्र की करीब 10 हजार की आबादी को बड़ी परेशानी उठानी पड़ेगी। शनिवार को ऊर्जा निगम उपकेंद्र ज्वालापुर के सहदेवपुर क्षेत्र में मरम्मत के काम शुरू करेगा। कांवड़ मेले के दौरान शिवभक्त कांवड़ियों की सुविधा के लिए ऊर्जा निगम क्षेत्र में पेड़ों की चॉपिंग लॉपिंग करेगा। साथ ही विद्युत तारों और ट्रांसफार्मरों का अनुरक्षण काम होगा। मरम्मत काम के लिए सुबह 10 बजे क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बंद की जाएगी। दोपहर को दो बजे काम पूरा होने के बाद क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुचारू की जाएगी।

ह...