हाजीपुर, अक्टूबर 1 -- सहदेई बुजुर्ग। सं.सू. सहदेई और देसरी प्रखंड क्षेत्र के सभी 34 जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजाअर्चना की गई। मंगलवार को अष्टमी तिथि होने पर श्रद्धालुओं ने मां महागौरी की आराधना कर महाअष्मी का व्रत किया। महाअष्टमी के मौके पर महिलाएं अहले सुबह से ही मां की पूजा और खोइछा भरने के लिए पूजा पंडालों में पहुंचने लगी थीं। सुबह से देर शाम तक पूजा और खोइछा भरने का सिलसिला जारी रहा। माता रानी के दर्शन व मेला घूमने वालों की शाम होते ही सहदेई बाजार, देसरी के गाजीपुर,नयागंज चौक, भटौलिया और चांदपुरा बाजार में काफी भीड़ बढ़ गई। वहीं पूरे क्षेत्र में माता के जयकारे और भक्ति गीत की धूम मची रही। साथ ही पूजा पंडालों और आसपास का क्षेत्र वैदिक मंत्रोच्चार से गूंजायमान हो रहा है। पूजा पंडालों व सभी पूजा स्थलों पर विधि विधान के ...