हाजीपुर, अगस्त 26 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर पानी भरे गड्ढे एवं नहर में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। घटना को लेकर बताया गया कि मजरोहि उर्फ सहरिया पंचायत के सहरिया चंवर में जेसीबी से खोदे गए पानी भरे गढ्ढे में डूबने से पंचायत के वार्ड संख्या 5 निवासी सरोज कुमार राय उर्फ जुनारवी राय के 14 वर्षीय पुत्र रितेश राज की मौत हो गई। रितेश कुमार मवेशियों के लिए चारा लाने सहरिया चंवर में गए थे। चारा लेकर जब वह लौट रहे थे। उसी दौरान पैर फिसलने से पानी भरे गढ्ढे ने जा गिरा। ग्रामीणों ने बताया कि सहरिया चंवर में जेसीबी से लगभग 30 फिट गढ्ढा खोदा गया है। जिसमें ने बरसात एवं नहर का पानी जमा हो गया है। आसपास मौजूद लोगों ने जब ...