हाजीपुर, सितम्बर 9 -- सहदेई बुजुर्ग। संसू सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत के सहरिया में कबीर मठ पर महंत ज्ञान प्रकाश शास्त्री की अध्यक्षता में एक दिवसीय सत्संग,भंडारा सह संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। महंत ज्ञान प्रकाश शास्त्री ने कहा कि आज के समय में सामाजिक समरसता लाना जरूरी है, जो सदगुरु कबीर के वचन में समाहित है। सर्वहित सर्व प्राणियों पर दया रखना, सत्य अहिंसा, प्रेम भाईचारा एवं मानवता की सच्ची सेवा के लिए सदगुरु कबीर साहब का संदेश मानव के लिए जरूरी एवं उपयोगी है। उनकी प्रासंगिकता आज के संदर्भ में नैतिकता पर अधिक बल देती है। मानवता की पूजा ही ईश्वरीय पूजा है। सत्संग सभा में सैकड़ो की संख्या में कबीर अनुरागीयो ने कार्यक्रम में भाग लिया। जिसमें पैक्स अध्यक्ष हरेन्द्र राय, समाजसेवी अरुण कुमार राय, हरिहर राय, सुर...