हाजीपुर, फरवरी 7 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. सरसों की कटनी और आलू कोड़ाई के साथ-साथ गरमा फसल मूंग, उड़द, मक्का और ढैंचा की बुआई शुरू हो गई है। गरमा मूंग, उड़द, मक्का तथा ढैंचा की खेती को लेकर कृषि विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। सहदेई प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में रजिस्ट्रेशन कराए किसानों को गरमा मूंग,मक्का, उड़द और ढैंचा का बीज अनुदानित दर पर पर उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही किसानों को प्रशिक्षण भी दिया गया। किसानों को प्रशिक्षण देने से पहले किसान सलाहकारों को प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण लेने के बाद किसान सलाहकार अपने अपने क्षेत्र में मूंग,उड़द,मक्का और ढैंचा की खेती करने वाले किसानों को प्रशिक्षण दिया। किसान मूंग,मक्का, उड़द और ढैंचा की खेती कर दोहरा लाभ ले सकेंगे। मूंग से इन्हें दाल तो मिलेगी ही साथ में खेतों की उर्वरा शक्ति भी बढ़ेग...