हाजीपुर, मार्च 2 -- सहदेई बुजुर्ग। सं.सू.सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के सभी जनवितरण प्रणाली के दुकान पर विशेष शिविर लगाकर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाया गया। क्षेत्र के सभी 65 जनवितरण प्रणाली के दुकानों पर विशेष अभियान चला कर आयुष्मान कार्ड बनाए गए। प्रखंड क्षेत्र के चकजमाल, मजरोही उर्फ सहरिया, चकफैज, बाजितपुर चकस्तुरी, सुलतानपुर, नयागापूर्वी,नयागांव पश्चिमी, मुरौवतपुर, सहदेई, सलहा, पोहियार बुजुर्ग में कुल 8 सौ लोगों का प्रथम दिन आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। एसडीओ निरज सिन्हा ने बताया कि जिनका आयुष्मान कार्ड बना है,वैसे लोगों को 5 लाख रुपए तक की फ्री कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पहचान पत्र, आधार कार्ड और राशन कार्ड होना अनिवार्य है और का...