हाजीपुर, अप्रैल 22 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. सहदेई थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव निवासी 28 वर्षीय युवक की मौत न्यू बरौनी स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने के कारण हो गई। घटना की सूचना घर पर मिलते ही कोहराम मच गया। मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत के वार्ड संख्या 18 भगवतीपुर निवासी जवाहर पासवान का 28 वर्षीय पुत्र था अनेश पासवान। घटना को लेकर परिजनों ने बताया गया कि अनेश पासवान असम के दीमापुर में जेसीबी चलाता था। वह घर लौट रहा था, रास्ते में नशाखुरानी का शिकार हो गया और वह भटक कर न्यू बरौनी स्टेशन पर चला गया। नशे की हालत में ही वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अनेश पासवान के शरीर की तलाशी लेने पर उसके पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर स्टेशन के थाना पुलिस ने घटना की सूचना सहदेई थाना को दिया।जिसके बाद सहदेई थाना की पुलिस ने भग...