हाजीपुर, सितम्बर 22 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र शारदीय नवरात्र को लेकर सहदेई, देसरी और चांदपुरा थाना क्षेत्र में 34 जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर सोमवार से पूजा अर्चना शुरु होगी। जिसको लेकर श्रद्धालुओं के द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी 34 जगहों पर शुभ मुहूर्त में श्रद्धालुओं के द्वारा कलश स्थापित कर मां के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की आराधना की जाएगी। इसके साथ नवमी तक पाठ प्रारंभ हो जाएगा। बताया गया कि देसरी प्रखंड थाना क्षेत्र के गाजीपुर,उफरौल,देसरी बाजार, सुल्तानपुर, नयागंज चौक समेत 8 जगहों, चांदपुरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर,चांदपुरा, कुड़वा, मिखनपुरा, विलट चौक 9 और सहदेई थाना क्षेत्र के शेखोपुर, सहदेई बाजार, सलहा, मंगलहाट, पोहियार, बाजितपुर चकस्तुरी, बाजितपुर डुमरी, चकजमाल, तोई मठ समेत 17 जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिम...