हाजीपुर, सितम्बर 15 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र सहदेई और देसरी प्रखंड क्षेत्र में आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि होने पर माताओं ने अपने संतान की खुशहाली, लंबी आयु, आरोग्य एवं कल्याण को लेकर 24 घंटों निराहार और निर्जला रख कर जिउतिया व्रत किया। सोमवार को व्रत का पारण किया जाएगा। माताओं ने मिथिला पंचांग को मानने हुए शनिवार को ही नहाय-खाय किया। व्रती महिलाओं ने शाम को विभिन्न घाटों व नहरों में स्नान कर अपनी-अपनी पितराइनों व जीवितवाहन भगवान को बेलपत्र व तेल अर्पण किया। उसके बाद घाटों पर पूजा अर्चना किया। मिट्टी तथा गाय के गोबर से चील व सियारिन की प्रतिमा बनाई। जिसके माथे पर लाल सिंदूर का टीका लगाया। माताओं के द्वारा जीवितवाहन की कुशा से निर्मित प्रतिमा को धूप-दीप, अक्षत पुष्प आदि अर्पित कर विधिवत पूजा-अर्चना की। आचार्यों के द्वारा ज...