हाजीपुर, अक्टूबर 24 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र छठ महापर्व सहदेई और देसरी में परवान चढ़ गया है। इसके साथ ही क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में केला और अन्य फलफूल के स्थायी और अस्थाई दुकानों की तैयारी में व्यवसायी जुट गए हैं। छठ महापर्व का मुख्य प्रसाद केला का बाजार सज गया है। सहदेई बाजार, देसरी हाट, गाजीपुर चौक, नयागांव, सुल्तानपुर हाट आदि स्थानों पर भारी मात्रा में केला उतारा गया है। केला का इस बार अच्छे व्यवसाय की उम्मीद है। भारी मात्रा में अल्पान और मुठिया केला मंगाया गया है। थोक में अल्पान केला की कीमत 300 से 500 रुपए प्रति घौद एवं मुठिया केला 200 से 400 रुपए प्रति घौंद है। केला व्यवसायी रंजीत कुमार ने बताया कि इस बार खेत में ही केला महंगा मिला है। लेकिन कीमत को लेकर ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी। अभी थोक भाव में केला बिक्री नहीं हो रही...