हाजीपुर, अक्टूबर 22 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ 25 अक्टूबर से शुरू होगा। व्रती 26 अक्टूबर को खरना पूजन के बाद व्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू करेंगे। 27अक्टूबर को सायंकालीन अर्घ्य के बाद घर पर व्रती महिला दीया जलाकर व धूप जलाकर सामुहिक रूप से छठ गीत गाते हुई आराधना करेंगी। जबकि 28 अक्टूबर की सुबह प्रातःकालीन अर्घ्य के बाद शनिवार से शुरू चार दिवसीय पूजा अनुष्ठान मंगलवार को संपन्न हो जाएगा। इसके बाद सभी व्रती पारण कर उपवास तोड़ेंगे। छठ महापर्व को लेकर सहदेई और देसरी प्रखंड क्षेत्र में लोग तैयारियां व खरीदारी में जुट गए हैं। व्रती चुल्हा बनाने में जुटे हुए हैं। जबकि घाटों की सफाई के साथ सजाने का भी कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र के चारों ओर छठ के विभिन्न गाने बजाए जा रहे हैं। आचार्य ...