हाजीपुर, जुलाई 22 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. गंगा नदी में उफान के बीच सहदेई और देसरी प्रखंड क्षेत्र के निचले इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। इन इलाकों में बाढ़ का पानी तेजी से दो दिनों में बढ़ा है। सोमवार की शाम पानी स्थित रहा, लेकिन अभी जलस्तर के ऊपर जाने की आशंका से लोग सहमे हुए हैं। पांच दिन पहले जो सड़कें चलने लायक थीं, वहां नाव चलने लगी है। लोगों का आने-जाने का मुख्य साधन नाव है। पानी बढ़ने के कारण देसरी प्रखंड क्षेत्र के खड़गपुर बांध के नीचे बसे सैकड़ों घरों में पानी प्रवेश कर गया। घरों में पानी प्रवेश करने के कारण लोग खड़गपुर बांध पर अपने-अपने परिवारों के साथ शरण ले लिए हैं। बांध के नीचे बसे भिखनपुरा, खड़गपुर, आजमपुर, बभनगामा, जहांगीरपुर शाम, कुड़वा, कुवतपुर, रसलपुर हबीव गांव के लोग भी घरों को खाली कर बांध पर शरण लेने लगे हैं। उ...