हाजीपुर, जुलाई 18 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के बाजितपुर चकस्तुरी पंचायत के बाजितपुर सुजनी वार्ड नंबर पांच में नहर में नहाने के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक शत्रुधन राय का 12 वर्षीय छोटा पुत्र रॉकी कुमार था। किशोर की मौत होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और सभी का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। मृत किशोर रॉकी दो भाईयों में सबसे छोटा था। वह निजी विद्यालय में तीसरी कक्षा में पढ़ता था। उसके पिता शत्रुघ्न राय दुर्गापुर में रहकर मजदूरी करते हैं। किशोर के डूबने की घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि रॉकी गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे स्कूल से आया और खाना खाने के बाद खेतों में धान की रोपनी का काम देखने के लिए वहां चला गया। खेत में जाने के बाद वह अपने बड़े भाई साहिल कुमार एवं पड़ोस के बच्चों के साथ नहर पर बनी पुलि...