बलिया, जुलाई 3 -- बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग जगहों पर मंगलवार को पतियों से विवाद के बाद महिलाओं ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। दोनों के शवों को कब्जा में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल सम्बंधित थाने की पुलिस दोनों घटनाओं की जांच-पड़ताल कर रही है। रसड़ा, हिसं के अनुसार इलाके के मुड़ेरा निवासी 22 वर्षीय गीता की लाश मंगलवार की शाम घर में फंदे से लटकती मिली। बताया जाता है कि पति प्रिंस से फोन पर विवाद के बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। घटना की जानकारी होते ही उसके मयका गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के असावर गांव से दर्जनों की संख्या में पुरुष और महिलाएं मुड़ेरा पहुंच गयी। लाश को फंदे से उतारकर वह एक निजी डॉक्टर के यहां ले गये जहां पर जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद मयका के लोग लाश क...