पीलीभीत, सितम्बर 17 -- पीलीभीत। जंगल में जैव विविधता के साथ वन्यजीवों के संरक्षण की दिशा में अच्छा काम हो रहा है। यही नहीं अब वक्त की जरूरत है कि सहअस्तित्व के साथ वन जीवन को सुगम बनाया जाए तभी मानव वन्यजीव संघर्ष को रोका जा सकेगा। हमें जंगल के आसपास के रिहायशी इलाकों में रहन सहन के तौर तरीकों में बदलाव लाना होगा। ताकि मानव और वन्यजीव दोनों ही सुरक्षित रहें। यह कहना है वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री अरुण कुमार का। मंगलवार को भारत में वन्यजीव संरक्षण के लिए समर्पित सामुदायिक स्वयंसेवक संवर्गो का सुदृढ़ीकरण के संबंध में पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ वन राज्यमंत्री अरुण कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इसमें दस राज्यों के टाइगर रिजर्व से आए अलग-अलग प्रोजेक्ट के स्वयंसेवियों ने अपनी आमद दर्ज कराई और पीलीभीत टाइगर रिजर्व में आधा...