गंगापार, अप्रैल 29 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। सहज जनसेवा केंद्र दोपहर में बंद करके समीप ही अपने घर से भोजन के बाद जब संचालक दुकान पर लौटा, तो अज्ञात चोर शटर का ताला तोड़कर दुकान में चोरी कर चुके थे। दिनदहाड़े चोरी की घटना के बाद संचालक के तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के दिघिया चौकी अंतर्गत बरहा कला ग्राम पंचायत के बहेलियापुर गांव निवासी सुनील कुमार पटेल की गांव में ही जनसेवा केंद्र की दुकान है। रोजाना की तरह वे मंगलवार दोपहर दुकान बंद करके भोजन करने दुकान के पास ही स्थित अपने घर चले गए। इस दौरान अज्ञात चोर दिनदहाड़े दुकान का शटर तोड़कर अंदर दाखिल हो गए। चोरों ने लैपटॉप व 20 हजार नकदी गायब कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...