गौरीगंज, दिसम्बर 27 -- अमेठी। संवाददाता लखनऊ-प्रतापगढ़ रेल लाइन पर मिश्रौली और अंतू रेलवे स्टेशन के बीच स्थित सहजीपुर रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। जिससे क्षेत्र के लोगों के साथ ही आम राहगीरों को क्रासिंग बंद होने से लगने वाले जाम से छुटकारा मिल सकेगा। आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के साथ ही समय की भी बचत होगी। रेलवे विभाग ने ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी है। सहजीपुर स्थित रेलवे क्रासिंग पर बीते छह दिसम्बर की रात एक कार रेलवे ट्रैक पर फंस गई थी। दरअसल प्रतापगढ़ की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार जैसे ही क्रासिंग के पास पहुंची तभी क्रासिंग के पास बने स्पीड ब्रेकर से उछलकर सीधे रेल लाइन पर जा गिरी थी। ट्रैक पर कार फंसने से एक घंटे तक ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ था। हालांकि कार सवार गाड़ी छोड़ भाग गए थे। जिससे ...