मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर सहजानंद कॉलोनी में 50 वर्षीय आलोक कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना रविवार की देर रात करीब एक बजे की है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पहचान कर उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी। हालांकि मौके पर परिजनों ने उसे उठाकार निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। बताया जा रहा है कि घटना से पूर्व वह अपने बाइक से पताही से अपने घर जा रहा था। इसी बीच सहजानंद कॉलोनी के गेट के पास अचानक सामने बड़ा गड्ढा आ गया। इस वजह से उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस घटना में उसके सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। इधर, सदर थानेदार अ...