मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को स्पीकर चौक स्थित अटल सभागार में बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वामी सहजानंद सरस्वती का मुजफ्फरपुर निर्वाण स्थल है। उनकी जयंती पर शिवरात्रि के दिन पटना में बड़ा कार्यक्रम सुरेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए संयोजक समिति का गठन किया गया। मौके पर रविन्द्र रंजन, संयोजक सहजानंद किसान वाहिनी पटना, सुनील कुमार, अमीय भूषण, सोनू सिंह, अमित कुमार, पीएन सिंह आजाद, अशोक कुमार, रामाशंकर सिंह, अजय कुमार चौधरी, राजेश कुमार शाही, वीरेंद्र पांडे, नित्यानंद शर्मा, नवीन कुमार, बिंदु शर्मा, कृष्ण कुमार ठाकुर थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...