नैनीताल, अक्टूबर 13 -- नैनीताल। चंद्र भवन चार्टन लॉज मल्लीताल में सोमवार को सहजयोग बालशक्ति सेमिनार 2025 का आयोजन किया गया। इसमें राज्यभर से लगभग 160 बच्चे और उनके अभिभावक शामिल हुए। कार्यक्रम में बालशक्ति कोऑर्डिनेटर रश्मि श्रीवास्तव और नारी सशक्तिकरण कोऑर्डिनेटर तृप्ति तिवारी ने बच्चों के मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक विकास में सहजयोग ध्यान की भूमिका पर विचार रखे। उन्होंने बताया कि नियमित ध्यान से बच्चों में एकाग्रता, सकारात्मक सोच और आत्म-संतुलन में वृद्धि होती है। कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य, गायन, क्विज प्रतियोगिता और चित्रकला जैसी गतिविधियों की प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने उत्साहपूर्वक सराहा। सेमिनार में राज्य समन्वयक डीके चावला, चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र मिश्रा, वरिष्ठ सहजयोगी कर्नल वीरेंद्र तिवारी, वंदना, दिव्या, अधि...