लखनऊ, अक्टूबर 13 -- लखनऊ की डॉ कामिनी सिंह ने सुपर फूड की श्रेणी में गिने जाने वाले मोरिंगा (सहजन) की खेती से खुद को स्थापित करने के साथ ही सैकड़ो ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भरता बनाया है। डॉ कामिनी ने एफपीओ जैविक विकास कृषि संस्थान (जेवीकेएस) के माध्यम से लखनऊ के बीकेटी और सीतापुर के सिधौली की करीब 500 से अधिक महिला किसानों को जोड़कर एक नई शुरुआत की है। डॉ कमिनी की इसी उपलब्धि के कारण 11 अक्टूबर को उन्हें पूसा, नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर में धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्मरता मिशन के शुभारंभ के मौके पर आमंत्रित किया गया। यहां पर डॉ कॉमिनी सिंह समेत देश के 15 लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का मौका मिला। डॉ कामिनी ने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री जी को सहजन की खेती और अपने काम के विषय में बताया। प्रधा...