गोरखपुर, अप्रैल 18 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। संतकबीरनगर के हैसर बाजार में बुधवार देर रात मार्ग दुर्घटना में बारात जा रहे सहजनवा नगर पंचायत क्षेत्र के गाहासाड़ निवासी युवक की मौत हो गई। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। गीडा थाना क्षेत्र के गाहासाड़ निवासी 32 वर्षीय राहुल सिंह पुत्र स्व. दिनेश सिंह और 30 वर्षीय मोनू वर्मा पुत्र रामललित वर्मा एक ही बाइक से संतकबीरनगर के एक गांव में शादी में शामिल होने के लिए निकले। बारात गांव के एक शर्मा परिवार की गई थी। देर रात संतकबीरनगर के हैंसर बाजार पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी। बाइक के पीछे बैठे राहुल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मोनू वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मृतक सहजनवा थाना क्षेत्र के ...