गोरखपुर, सितम्बर 30 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा क्षेत्र में सोमवार की देर रात दुर्गा पूजा देखने गये किशोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि तीन अन्य किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, बनकटिया निवासी 16 वर्षीय आकाश निषाद पुत्र दिलीप निषाद अपने साथियों के साथ बाइक से दुर्गा पूजा मेला देखने सहजनवा कस्बा पहुंचा था। इसी दौरान उनकी बाइक से दूसरी बाइक में ठोकर लग गई, जिससे एक व्यक्ति को चोट आ गई। विवाद बढ़ने पर कुछ लोगों ने आकाश को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। साथी को बचाने पहुंचे विशाल निषाद (15), शैलेन्द्र निषाद और रंजीत निषाद को भी पीटा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर आकाश को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अन्य तीनों का इलाज कर घर भ...