गोरखपुर, जुलाई 14 -- गोरखपुर, हिटी। गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर सोमवार की सुबह सहजनवा के भीटी रावत में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों भाई-बहन खलीलाबाद से गोरखपुर लौट रहे थे।दूसरे बाइक से लौट रहे परिवार के अन्य लोग सुरक्षित हैं। नथमलपुर में रहने वाली 32 वर्षीय सायरा खातून अपने भाई शाहब अख्तर, के साथ सुबह 11 बजे खलीलाबाद से घर लौट रही थीं। जैसे ही उनकी बाइक भीटी रावत चौराहे से आगे बढ़ी, पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।संतुलन बिगड़ने से सायरा खातून सड़क पर गिर पड़ी और ट्रक का पहिया सिर पर चढ़ गया जिसकी वजह से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, भाई शाहब अख्तर सड़क किनारे जा गिरे।सहजनवा थाना पुलिस ने शाहब को सीएचसी सहजनवा में भर्ती कराया। वहीं, स...