गोरखपुर, नवम्बर 20 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। उप निबंधक कार्यालय सहजनवा में फर्जी आधार और पैन कार्ड के जरिए जमीन की रजिस्ट्री को लेकर जांच शुरू हो गई है। गुरुवार को इंटेलिजेंस और क्रिमिनल इंटेलिजेंस यूनिट की टीम रजिस्ट्री आफिस सहजनवा पहुंच जांच शुरू कर दी। जांच शुरू होते ही जिम्मेदारों में हड़कंप मच गया है। टीम विभाग के कर्मियों को बुलाकर एक एक रजिस्ट्री का डाटा जुटा रही है। फर्जी आधार और पैन कार्ड के माध्यम से जमीनों के खरीद फरोख्त को लेकर शासन सख्त दिख रहा है। इसको लेकर ज्वाइंट कमिश्नर सोनल सिंह के आदेश पर गुरुवार को आयकर अधिकारी विनीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में इंटेलिजेंस और क्रिमिनल इंटेलिजेंस छह सदस्यीय टीम सहजनवा उप निबंधक कार्यालय पहुंची। टीम ने कार्यालय में पहुंचते ही अपना परिचय देते हुए कर्मियों को बाहर जाने पर रोक लगा दी। इसके...