गोरखपुर, मई 8 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा पुलिस की तत्परता से बुधवार देर शाम को बड़ी घटना होने से बच गई। पुलिस यदि चंद मिनट देर पहुंचती तो बड़ी घटना हो जाती। पुलिस ने मौके से एक युवक को शराब के नशे में अवैध असलहा और करतूत के साथ गिरफ्तार किया। क्षेत्र के भीटी रावत निवासी एक महिला ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दी कि एक युवक छेड़खानी कर रहा है। शिकायत पर पुलिस जांच को पहुंची तो आरोपित नहीं मिला। इसके बाद पुलिस लौट आई। बुधवार देर शाम को पीड़ित महिला ने थानेदार महेश चौबे को सीयूजी पर काल कर बताई कि आरोपित अपने हाथ में अवैध असलहा लेकर मारने के लिए घर के बाहर खड़ा है। परिजनों की हत्या कर सकता है। एसओ ने तत्परता दिखाते हुए बिना देर किए तत्काल दो दरोगा और पुलिस कर्मियों के साथ टीम पीड़िता के घर भेज दी। पुलिस घर पर पहुंची तो आरोपित संगम पुत्र...